बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्वमसेवी संस्था जनशरणं ने बदरपुर के मोलरबन्द विस्तार की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चो व उनकी माताओ के साथ एक अनूठे रूप में बाल दिवस मनाया। बदरपुर में संस्था के द्वारा मनाया गया यह द्वितीय बाल दिवस था , जिसमे 145 बच्चों व उनकी माताओ ने अपनी अमूल्य उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही बच्चों ने ,”बाल -मजदूरी एक अभिशाप” नाटिका प्रस्तुत कर के सबको भाव विभोर कर दिया। बच्चो ने भारत वर्ष की एकता को ध्यान में रख कर पूरे 29 राज्यों की पारंपरिक वेश भूषा के साथ एक रोमांचक फ़ैशन शो भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम कुमार खरबंदा जी ने सभी बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की,विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण बब्बर जी,श्री प्रमोद जोशी जी, श्री सुरेंद्र रावत जी,श्री सुनील गुसाईं जी श्रीमती वेद कुमारी चौधरी(लायनेस क्लब,फरीदाबाद) ने शिक्षा प्रद कहानियों के माध्यम से बच्चो में ऊर्जा का संचार किया कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।